
जुआ के अड्डे पर पकड़े गए सफेदपोश, शराब और शबाब का मामला

जुआ के अड्डे पर पकड़े गए सफेदपोश, शराब और शबाब का मामला
शेखपुरा
शेखपुरा शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जुआ का अड्डा जमकर चलाया जाता है। जुआ के अड्डे पर शराब भी चलते हैं और अन्य मामले भी सामने आते हैं ।
ऐसे ही एक शराब की सूचना पर पुलिस ने जब युवक अड्डा पर छापेमारी की तो शराब की खाली बोतल नगद रुपए, मोबाइल, ताश के गड्डी, सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया ।
कई लोग भागने में सफल रहे। बाइक भी बरामद की गई। वही भागने वाले लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया।
इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा शहरी क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान रात्रि में यह सूचना मिली कि बाईपास रोड स्थित गौशाला के पास चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं और जुआ खेल रहे हैं ।

सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो जुआ खेल रहे पांच छह लोग भागने लगे जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान शहर के बंगालीपर मोहल्ला निवासी संजय कुमार के पुत्र शुभम कुमार तथा बुधौली मोहल्ला निवासी लालू प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई।
उसकी तलाशी ली गई तो ताश के तीन गड्डी, मोबाइल, ₹62870 नगद, रॉयल स्टेज का एक खाली बोतल , 4 बाइक जिसमें एक बुलेट भी शामिल है बरामद किया गया। जो लोग पहचान में आए हैं उनको भी पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!