
बिहार केसरी के द्वारा लाए गए नहर को मिलेगा पुनर्जीवन, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ

बिहार केसरी के द्वारा लाए गए नहर को मिलेगा पुनर्जीवन, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ
बरबीघा, शेखपुरा –
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह (बिहार केसरी) द्वारा शुरू कराई गई जिस नहर को बरबीघा तक लाया गया था, उसे अब फिर से जीवनदान दिया जा रहा है। बिहार सरकार की इस पहल से इलाके के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 'हर खेत तक सिंचाई का पानी' योजना के तहत इस नहर में फिर से पानी लाने की कोशिश शुरू हो गई है। इस परियोजना के अंतर्गत शेखपुरा जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने बरहगैन वितरणी नहर के 0.00 किलोमीटर से 11.5 किलोमीटर तक के पुनर्स्थापन एवं संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर के 450 मीटर लंबे हिस्से की समीक्षा की और मरम्मत कार्यों का जायजा लिया।
परियोजना का विवरण
योजना की प्राक्कलित राशि: 87.48 लाख रुपये
एकरारित राशि: 71.92 लाख रुपये
नहर का रूपांकित जलश्राव: 320 क्यूसेक

सिंचित क्षेत्र: 1340 हेक्टेयर
इस परियोजना से शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड और नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा। इससे 1340 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी, जिससे किसानों को अच्छी पैदावार मिल सकेगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि नहर तल की चौड़ाई 10 मीटर और स्लोप 1:1.5 है, जो स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप है। पिछले खरीफ सिंचाई सत्र (2024) में इस नहर से अंतिम छोर तक किसानों को जलश्राव उपलब्ध कराया गया था।
निरीक्षण के मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर समेत अन्य अधिकारी और अभियंता भी उपस्थित थे। सरकार की इस पहल से इलाके के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और सिंचाई सुविधाओं में सुधार होगा।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!