• Thursday, 13 March 2025
नगर परिषद बरबीघा में 253.22 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत, बैठक के बाद होली मिलन समारोह

नगर परिषद बरबीघा में 253.22 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत, बैठक के बाद होली मिलन समारोह

stmarysbarbigha.edu.in/

नगर परिषद बरबीघा में 253.22 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत, बैठक के बाद होली मिलन समारोह 

 

बरबीघा, 

 

नगर परिषद बरबीघा के सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा हेतु बोर्ड की सामान्य बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति सोनू कुमार ने की।

 

 

 

बैठक में पूर्व सभापति-सह-वार्ड पार्षद रौशन कुमार, वार्ड पार्षद प्रसून कुमार, सुनील सिंह, राम जी सिंह, अंजू देवी, अन्नपूर्णा देवी सहित सभी वार्ड पार्षद, उप सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर तथा स्वच्छता पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय बजट प्रस्तुत किया गया, जिसमें कुल प्राक्कलित राशि 253.22 करोड़ रुपये निर्धारित की गई। इस बजट में सभी आवश्यक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 3,43,657 रुपये का लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया। सभापति द्वारा सदन के समक्ष प्रस्तुत बजट को समिति द्वारा ध्वनि मत से स्वीकृति प्रदान की गई।

DSKSITI - Large

 

बैठक के उपरांत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वार्ड पार्षदों व उपस्थित अतिथियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

 

इस अवसर पर नगर परिषद के विकास कार्यों और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From