 
                        
        शिव पार्वती मंदिर के दान दिए जमीन पर कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष
 
            
                शिव पार्वती मंदिर के दान दिए जमीन पर कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के पचना गांव का यह मामला है। यहां शिव पार्वती मंदिर के लिए 3 बीघा जमीन दान में दे दिया गया। इस दान में दिए गए जमीन पर कब्जे को लेकर लोग आपस में भिड़ गए और खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायल मुसो यादव में मारपीट का आरोप अपने साढू गनौरी यादव पर लगाया है। घायल ने बताया कि उनके ससुर के द्वारा तीन बीघा जमीन शिव पार्वती मंदिर में दान दे दिया गया है। इसके लिए केबाला बना दिया गया है ।
उसी केबाला के कागज की मांग को लेकर विवाद हुआ। साडू का कहना है कि अपने नाम से जमीन करवा लिए हो। जबकि कई जानकारों के द्वारा केबाला देखने पर बताया गया कि यह केबाला मंदिर के नाम पर कर दिया गया है। उसी के बाला और मंदिर के जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की घटना में मुसो यादव सहित दो जख्मी हो गए। पीड़ित ने बताया कि उनका इलाज किया गया है। पुलिस में इसकी शिकायत अभी नहीं की गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            