बिष्णु धाम बनेगा पर्यटक स्थल, खेल मैदान, सरकार भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
बिष्णु धाम बनेगा पर्यटक स्थल, खेल मैदान, सरकार भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
बरबीघा, शेखपुरा
जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने बरबीघा प्रखंड के सर्वा एवं सामस पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सर्वा और सामस पंचायत में खेल मैदानों का निरीक्षण किया और लेआउट प्लान को देखा। उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक और हाई जंप ट्रैक की स्थिति का आकलन किया और सुधार संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने सामस स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और भवन में पानी, शौचालय, प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सर्वा ग्राम के मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया और भवन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके जीर्णोद्धार और रंगरोगन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था कराने और स्मार्ट क्लास प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने सर्वा ग्राम में संचालित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कमियों का आकलन कर दूर कराने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनों पंचायतों के सभी योग्य लाभुकों को राशनकार्ड से आच्छादित करने और 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने विष्णुधाम सामस का भी दौरा किया और इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ के साथ घाट बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने तालाबों के सौंदर्यीकरण करने का भी निर्देश दिया और तालाब के किनारे बैठने की समुचित व्यवस्था, वृक्षारोपण कराने और सोलर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सिविल सर्जन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी वरीय उपसमाहत्र्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं बरबीघा के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!