• Thursday, 25 April 2024
बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना

बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना

DSKSITI - Small

बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना 

 

शेखपुरा 

 

बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा संकल्प लेकर शराबबंदी की गई है और उनके इस फैसले पर आलोचना और प्रशंसा के दौर के बीच भी शराबबंदी मजबूती से लागू है। इसी शराबबंदी को लेकर एक अच्छी खबर शेखपुरा जिले से है । शेखपुरा जिले के एक गांव में बड़ी संख्या में लोग शराब पीने और कुछ लोगों के द्वारा शराब बनाने की खबरें आती थी। वही पंचायत के द्वारा अब इस पर रोक लगाने के लिए बैठक करके सामूहिक निर्णय लिया गया है। इस सामूहिक निर्णय में गांव में शराब पीने अथवा शराब बनाने वालों पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

गांव वालों ने की बैठक तो पुलिस का भी मिला सहयोग

 

DSKSITI - Large

 इस को लेकर जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड के गुरेरा गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य विनोद राम ने बताया कि गांव में शराब पीने और बेचने का चलन बढ़ गया था। ऐसे में काफी परेशानी हो रही थी। लगातार पुलिस की छापेमारी से भी गांव की समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी। नई पीढ़ी को शराब की लत से बचाने और गांव की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए गांव में उनके पहल पर एक बैठक बुलाई गई। बैठक में गांव के सभी समाज के लोग जुटे। सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि गांव में शराब पीने और बनाने वालों को पकड़े जाने पर ₹5000 जुर्माना वसूला जाएगा।

 

 उधर, इस फैसले पर पुलिस का भी समर्थन मिला है। कोरमा के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार गांव पहुंचे और गांव वालों को काफी भरोसा दिया और कहा कि उनके इस फैसले से शराबबंदी अभियान को मजबूती मिलेगी। नीतीश कुमार ने बताया कि गांव वालों के फैसले की समाचार मिलने पर वह गांव गए और पंचायत के लोगों से मिलकर इसे मजबूती से पालन करने के लिए संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

new

SRL

adarsh school

st marry school
बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना
बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना
बिहार शराबबंदी: पंचायत का फैसला शराब पीने पर 5000 जुर्माना

Share News with your Friends

Comment / Reply From