• Wednesday, 12 March 2025
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बरबीघा अस्पताल की तारीफ

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बरबीघा अस्पताल की तारीफ

stmarysbarbigha.edu.in/

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बरबीघा अस्पताल की तारीफ

 

पटना

 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेखपुरा जिले के रेफरल अस्पताल, बरबीघा की सराहना की है। उन्होंने इस अस्पताल को "शानदार और चमचमाता हुआ अस्पताल" बताते हुए कहा कि यह अपनी उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए प्रसिद्ध हो रहा है।

 

मंगल पांडेय ने पोस्ट में लिखा कि यह अस्पताल बिहार की बदलती और विकसित होती तस्वीर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सुधारों को देखकर कुछ लोग बौखला रहे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, क्योंकि वे बिहार के विकास को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

 

डॉ. फैसल अरशद की मेहनत से बदली तस्वीर

 

इस अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर फैसल अरशद की मेहनत और लगन से यह बदलाव संभव हो पाया है। उनकी कड़ी मेहनत और बेहतर प्रबंधन की बदौलत अस्पताल में स्वच्छता, आधुनिक सुविधाएं और मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया, जिसका असर अब साफ दिख रहा है।

 

मंगल पांडेय ने अस्पताल की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें साफ-सुथरा परिसर, आधुनिक सुविधाएं और मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं दिखाई दे रही हैं।

DSKSITI - Large

 

विपक्ष ने उठाए सवाल?

 

हालांकि, विपक्ष पहले भी राज्य के अस्पतालों की बदहाली को लेकर सरकार को घेरता रहा है। 

 

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर बहस होती रहती है, और ऐसे में बरबीघा अस्पताल का यह नया रूप चर्चा का विषय बन सकता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like