• Thursday, 19 September 2024
राम को जूठा बेर देने वाली माता शबरी के मंदिर पहुंचे बिहार सरकार के  मंत्री, लगा भव्य मेला

राम को जूठा बेर देने वाली माता शबरी के मंदिर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, लगा भव्य मेला

DSKSITI - Small

राम को जूठा बेर देने वाली माता शबरी के मंदिर पहुंचे बिहार सरकार के  मंत्री, लगा भव्य मेला

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत चांदी गांव में भगवान रामचंद्र को वनवास के दौरान जूठा बैर खिलौने वाली मां शबरी का मंदिर है ।

 

इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं । यहां भादो के पूर्णिमा को भव्य मेला लगता है। बुधवार को इस मेला का उद्घाटन करने बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा पहुंचे। 

 

इस उद्घाटन समारोह में मंत्री के साथ पूर्व विधायक रणधीर सोनी, असर्फी मांझी तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही । बताया जाता है की माता शबरी के इस मंदिर में भादो पूर्णिमा के दिन बिहार ही नहीं दूसरे प्रदेशों से भी लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।

 

 मंत्री के द्वारा मेला का उद्घाटन से पहले जीविका दीदी के लिए आयोजित एक समारोह में भी अपनी भागीदारी दी गई । जहां जीवकोपार्जन योजना के बारे में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया। इस क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले जीविका दीदी को भी सम्मानित किया गया। 

DSKSITI - Large

 

शबरी माता के मंदिर में पूजे जाते हैं माउंटेन मैन दशरथ मांझी 

 

चांदी पहाड़ पर माता शबरी का एक मंदिर बनाया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर में माता शबरी का भगवान राम और लक्ष्मण को जूठन बेर  देते हुए मूर्ति बनाया गया है। जबकि वहां बगल में ही माउंटेन मैन दशरथ मांझी की भी तस्वीर रखी गई है। माउंटेन मैन दशरथ मांझी की भी पूजा श्रद्धालु श्रद्धा भाव से करते हैं। यहां झारखंड, उत्तर प्रदेश इत्यादि जगहों से भी पूजा के लिए लोग आए हुए दिखाई दिए। रात भर यहां आयोजन होता है। बता दें कि बनवास के दौरान माता शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाने से पहले उसे चख ली। और केवल मीठे बेर ही भगवान राम को खाने के लिए दिए। माता के इस प्रेम से भगवान राम काफी आह्लादित हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like