
साइबर चोर के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई सतर्क, 2 करोड़ बचाए

साइबर चोर के खिलाफ बिहार आर्थिक अपराध इकाई सतर्क, 2 करोड़ बचाए
पटना
साइबर चोरों के खिलाफ बिहार सरकार के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई को सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मार्च महीने में लोगों के दो करोड़ की राशि साइबर चोर से बचाने में सफल रही है।
इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई से संबंधित जानकारी पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडिया को दी। बताया कि वह सरकार के द्वारा पिछले महीने 1930 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है । इस नंबर पर साइबर चोर के बारे में जानकारी देने पर विभाग सक्रिय होता है।इसी सक्रियता के वजह से पिछले महीने दो करोड़ की राशि बचाने में आर्थिक अपराध इकाई सफल रही है।
बताया गया कि प्रत्येक दिन साइबर अपराध से जुड़े 870 कॉल आते हैं। साइबर क्राइम पोर्टल एनसीआर के जरिए 3870 शिकायत दर्ज किए गए। इन शिकायतों के जरिए विभिन्न जिलों में 176 प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतों के बाद चिन्हित किए गए बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। इससे पैसा ठगने के बाद साइबर अपराधी उसका इस्तेमाल नहीं कर सके
बताया कि शिकायतों के बाद जो मोबाइल नंबर की जानकारी मिलती है उस मोबाइल नंबर को भी बंद कराया जा रहा है। अधिकांश साइबर ठग दूसरे राज्यों में जानबूझकर ठगी का काम करते हैं।

साइबर अपराधियों के द्वारा अलग अलग तरीके से ठगी करने का मामला भी प्रकाश में आया है । अब सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक करने के बदले कमाई होने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। पटना के एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की ठगी की गई। आर्थिक अपराध इकाई को इसकी सूचना मिली तो तत्काल उस खाते को फ्रीज कर दिया गया। अमेरिका में रहने वाला दोस्त बता ₹9 लाख की ठगी की गई। जिसकी शिकायत मिलने पर भी खाता को होल्ड किया गया।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई बिहार पुलिस
बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की जानकारी भी मुख्यालय डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के द्वारा मीडिया को दिया। गया बताया गया कि ट्विटर हैंडल पर 43000 फॉलोअर पिछले महीने बढ़े हैं। फेसबुक पर 19000 से अधिक जुड़े हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 1 लाख से अधिक लोगों ने बिहार पुलिस को टैग करते हुए अपनी राय, सुझाव और समस्याओं के बारे में बताया है। कई मामले में समाधान किया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!