• Saturday, 23 November 2024
बिहार सरकार की योजनाओं को गाँव गाँव जाकर बता रहे है कलाकार..

बिहार सरकार की योजनाओं को गाँव गाँव जाकर बता रहे है कलाकार..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रथम चरण में सभी जिले के सभी प्रखंडों एवं द्वितीय चरण में सभी पंचायतों में प्रचार वाहन के द्वारा प्रचार किया जा रहा |राज्य सरकार के द्वारा आम जन की हितों को ध्यान में रखते हुए कई नई – नई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

कई पुरानी योजनाओं को स्वरूप और कार्यान्वयन के संबंध में नए सिरे से दिशा-निर्देश दिए गए हैं| योजनाओं को उचित प्रचार-प्रसार के अभाव में संभव है कि योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक नहीं पहुंच पाता है।

इसलिए योजना के उद्देश्य लक्षित वर्ग प्राप्त होने वाले लाभ तथा प्रक्रिया की जानकारी सुलभ कराने के उद्देश्य प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गांव टोला एवं हाट बाजार तथा शहरी क्षेत्रों के वार्ड में पहुंचाए जाने का निर्णय लिया गया है|

प्रथम चरण में सभी मुख्यालयों में प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है |प्रचार वाहन के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार जो अपनी कला के माध्यम से गीत और संगीत के माध्यम से बिहार सरकार की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है |

शेखपुरा जिला के लिए महाबोधि जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र पटना को अधिकृत किया गया है |1 दिन में तीन प्रदर्शन किया जाना है प्रथम चरण में सभी पंचायत सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम का शुभारंभ होगा प्रचार प्रसार कार्यक्रम के कार्यान्वयन के आयोजन एवं अनुश्रवण के लिए जिला अधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय टीम का गठन किया गय |

जन जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायतों के चयनित तीन-तीन स्थलों पर सरकार के कल्याणकारी एवं जन उपयोगी योजनाओं को एल॰ई॰डी॰ टीवी, रंगीन टीवी, घ्वनि विस्तार यंत्र, जनरेटर, लाईट सहित जी॰पी॰एस॰ युक्त वाहन एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है |सांस्कृतिक दल के कलाकार नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल-विवाह एवं मध्य निषेध अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं |

इसके अलावें पुरानी योजनाओं के स्वरूप के संबंध में नया दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। सभी लक्षित वर्ग तक योजनाओं, कार्यक्रमों, परियाजनाओं एवं नीतियों की जानकारी सूचना जन-सम्पर्क विभाग, के द्वारा पहुँचायीं जा रही है। नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ का उपयोग अत्यंत ही प्रभावकारी है।

यह कार्यक्रम पंचायतों के अलावें नगर परिषद् शेखपुरा एवं बरबीघा के सभी वाडों में आयोजित किये जायेंगे। प्रचार वाहन के द्वारा प्रतिदिन पंचायतों में चिहिंत तीन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

आज हथियावॉ पंचायत में कामता, धर्मपुर एवं रसलपुर के सामुदायिक भवन के पास यह आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है ।

नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के बारे में बताया गया कि लड़कियों के जन्म लेने से स्नातक करने तक 54 हजार 01 सौ रूपये राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन निकट के आॅगनवाड़ी केंद्रों में दिया जा सकता है।

DSKSITI - Large

इस योजना के तहत इन्टर पास करने वाले अविवाहित लड़कियों को 10 हजार एवं स्नातक पास करने वाले 25 हजार रूपये की राशि उसके खाता में प्रदान की जाती है।

कल यह कार्यक्रम लोदीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय , ढेवसा, एवं प्रा0 वि0 अनु0 टोला देवले के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था|

रविवार को यह कार्यक्रम कारे के उर्दु म0 वि0 बाजिदपुर के पास, करिहो एवं सुरदासपुर में दिखाया जयेगा|

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From