• Friday, 22 November 2024
बड़ा कांड: चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर का लक्जरी कार का किया अपहरण

बड़ा कांड: चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर का लक्जरी कार का किया अपहरण

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

चुनाव आयोग के आब्जर्वर के लग्जरी कार को ही बदमाशों ने लूट लिया। ऐसी खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में कार को बरामद करते हुए अपराधी को भी पकड़ लिया। इस मामले में एक नई स्टोरी भी सामने आई है। और इसमें एक महिला से अवैध संबंध में कार लेकर जाने की बात भी सामने आ रही है परंतु पूरा मामला इस प्रकार है।

DSKSITI - Large


बीती देर रात्रि चुनाव ऑब्जर्वर को गया एयरपोर्ट पर पहुंचाकर शेखपुरा वापस लौट रहे एक लग्जरी कार को घात लगाये अपराधियो ने हथियावां ओपी के बिहटा गांव के समीप रोककर कार को लूट लिया।साथ ही चालक को उतार कर अपने साथ कार को लेकर भाग निकले। इसकी सूचना मिलते ही हथियावां ओपी अधयक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पटना जिला अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के समीप से एक अपराधकर्मी सहित धर दबोचने में सफलता पाई। जबकि कार पर सवार अन्य बदमाश कूदकर निकल भागने में सफल हो गए। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रंजीत कुमार माफो गांव निवासी रामानुज यादव का पुत्र है। जबकि अन्य फरार हुए बदमाश गण बिहटा गांव के ही है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस जिला में पदस्थापित एक सरकारी कर्मी भरत कुमार (वैशाली ) के क्रेटा हुंडई कार से आब्जर्बर गया एयरपोर्ट गए थे। जबकि वाहन चालक पिंकू कुमार हथियावां गांव का है। बिहटा गांव के समीप सात आठ की संख्या में अपराधी गण थे। जो कि बीती रात्रि 2 बजे लूट की घटना को अंजाम दिए थे। लेकिन पुलिस की ततपरता के कारण रविवार को घटना के महज कुछ घण्टे बाद ही बरामद कर लिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From