• Wednesday, 22 January 2025
बरबीघा में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी पहल, 30 किमी नई सड़कें बनेगी

बरबीघा में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी पहल, 30 किमी नई सड़कें बनेगी

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी पहल, 30 किमी नई सड़कें बनेगी

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा इसे स्वीकृत किया गया।

 इस योजना के अंतर्गत कुल 23 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 29.95 किमी होगी। यह पहल क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह योजना बरबीघा के कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग पर दी गई है। इस बारे में जानकारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह योजना बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा स्वीकृत की गई है।

 

मुख्य सड़कों का विवरण:

 

1. बरबीघा बिहरशरीफ मेन रोड से रामपुर सिंडाय गांव तक - 1 किमी

 

 

2. बरबीघा मेहुस मेन रोड से धरसेनी ग्राम होते हुए स्कूल तक - 1.5 किमी

 

 

3. बरबीघा वारसलीगंज रोड से भेड़िया पुल के निकट पनहेसा मोड़ तक - 1 किमी

 

 

4. चरुवामा गांव से नालंदा सिमाना तक - 0.65 किमी

 

 

5. छेमा धोबी टोला से एमएमजीएसवाई रोड तक - 0.8 किमी

 

 

DSKSITI - Large

6. बरबीघा गौशाला से सुभानपुर आरईओ रोड तक - 3.39 किमी

 

 

7. जयरामपुर मोड़ से जयरामपुर होते हुए अमामा पुल तक - 2 किमी

 

 

8. जयरामपुर टेम्पो स्टैंड से मूसहरी टोला तक - 0.8 किमी

 

 

 

अन्य प्रमुख सड़कों में:

 

मालदह पीडब्ल्यूडी रोड से मालदह गांव होते हुए यागशाला तक (1.5 किमी)

 

माउर मिडिल स्कूल से लाला जी के घर होते हुए बरबीघा-सरमेरा रोड तक (2 किमी)

 

रहिंचा यादव टोला से मोब्बातपुर-रहिंचा रोड तक (0.08 किमी)

 

शेखपुरा-बरबीघा से खलीलचक रोड की मरम्मत कार्य (4.35 किमी)

 

अजय कुमार ने बताया कि यह पहल स्थानीय जनता के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देगी। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like