 
                        
        SP कार्तिकेय शर्मा की बड़ी कार्रवाई: एक बार फिर विदेशी शराब के साथ कारोबारी धराया
 
            
                SP कार्तिकेय शर्मा की बड़ी कार्रवाई: एक बार फिर विदेशी शराब के साथ कारोबारी धराया
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को सुबह में शहर में विदेशी शराब के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी कर विदेशी शराब एवं देसी शराब के साथ बुधौली निवासी ब्रह्मदेव महतो सहित कई कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद उसे टाउन थाना लाया गया है। टाउन थाना में विदेशी शराब की गिनती का काम किया जा रहा है। यह छापेमारी शेखपुरा नगर के बुधौली मोहल्ले में की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा खुद इसमें शामिल हुए और छापेमारी को अंजाम दिया।
पुलिस जवान के सहयोग से छापेमारी की गई। तीनमुहानी मोहल्ले में भी छापेमारी हुई और यहां से भी शराब बरामद होने की सूचना है । इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में विदेशी शराब बरामद की गई है।बरामद शराब के गिनती का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            