 
                        
        बोली महिलाएं: सर पुलिस वाले घर में घुसकर महिलाओं से कर रहे गाली गलौज
 
            
                बोली महिलाएं: सर पुलिस वाले घर में घुसकर महिलाओं से कर रहे गाली गलौज
शेखपुरा
शेखपुरा में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मिलकर आवेदन देने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं गुरुवार को पहुंची। महिलाओं का आरोप था कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घरों में घुस रहे और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। गाली गलौज दे रहे हैं। बाहर से आए महिलाओं के साथ गाली गलौज किया जा रहा है।
महिलाओं ने बताया कि पुलिस पर पथराव और हंगामे को लेकर आक्रोशित होकर पुलिस वाले यह कर रहे हैं । यह पूरा मामला शेखपुरा के हथियामा ओपी से जुड़े हुए औधे फरीदपुर गांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि गांव में होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाद में पहुंची पुलिस और पदाधिकारी पर भी गांव वालों ने पथराव किया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस वालों को भी हल्की चोट लगी। इसी मामले में पुलिस कर्मी पर यह आरोप गांव की महिलाएं लगा रही हैं और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवेदन देकर पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            