• Saturday, 23 November 2024
यहां स्थापित है भगवान विष्णु की दुनिया में सबसे बड़ी ऊंची प्रतिमा । 5 दिनों तक चलेगा महोत्सव

यहां स्थापित है भगवान विष्णु की दुनिया में सबसे बड़ी ऊंची प्रतिमा । 5 दिनों तक चलेगा महोत्सव

DSKSITI - Small

 

बरबीघा (शेखपुरा)

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड स
के सामस गांव में उत्तर भारत का तिरुपति के रूप में विष्णु धाम को विकसित करने का काम किया जा रहा है। यहां 90 फीट ऊंचे मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इस भव्य मंदिर के कलाकृति तिरुपति बालाजी के मंदिर से प्रेरित है।

यहां शुक्रवार से पांच दिवसीय विष्णु धाम महोत्सव का आयोजन किया जाना है इसकी तैयारी अंतिम रूप में है

बिहार के शेखपुरा जिले में बरबीघा-नवादा रोड पर बरबीघा से 5 किमी दक्षिण की ओर बिहार शरीफ से 25 किमी दूर सामस गांव स्थित विष्णु धाम मंदिर प्रसिद् धार्मिक स्थल है। मंदिर में भगवान विष्णु धाम की 7.5 फीट ऊंची व 3.5 फीट मूर्ति स्थापित है। विष्णु धाम भगवान की यह मूर्ति स्वरूप में है और चार हाथों में शंख, चक्र, गदा तथा पद्मम स्थित है।

मूर्ति की वेदी पर प्राचीन देवनागरी में अभिलेख ‘ऊं उत्कीर्ण सूत्रधारसितदेव:’ उत्कीर्ण है। इस लिपि में आकार, इकार और ईकार की मात्रा विकसित हो गई है। ब्राह्मी लिपि में छोटी खड़ी लकीर के स्थान पर यह पूरी लकीर बन गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रकार की लिपि उत्तर भारत में नौवीं सदी के बाद मिलती है। प्रतिहार राजा महेंद्रपाल (891-907 ई.) के दिघवा-दुली दानपात्र में इस शैली की लिपि का प्रयोग पुराने समय में किया जाता था। इस अभिलेख में मूर्तिकार ‘सितदेव’ का नाम भी लिखा हुआ है।


विष्णुमूर्ति के दांए व बांए दो और छोटी मूर्तियां हैं। यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है; कि ये मूर्तियां शिव-पार्वती की हैं या शेषनाग और उनकी पत्नी हैं। यह दुर्लभ मूर्ति जुलाई 1992 में तालाब में खुदाई के दौरान मिली थी। सामस गांव व उसके पास गांवों में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में मूर्तियां मिलीं। इनमें से कई सामस गांव के जगदंबा मंदिर में ही रखी गई हैं।

शुक्रवार को शुभारंभ

जानकारी देते हुए विष्णु धाम समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि 5 दिवसीय इस आयोजन में प्रवचन, भजन कीर्तन हवन रासलीला इत्यादि का आयोजन किया गया है।

DSKSITI - Large

इस समारोह का शुभारंभ संध्या 4:00 बजे किया जाएगा जिसमें उद्घाटन कर्ता के रूप में जिलाधिकारी इनायत खान मुख्य । अतिथि के रुप में सांसद चन्दन सिंह एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह होंगे।

जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक रणधीर कुमार सोनी सुदर्शन कुमार पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र सिंह एवं भारत सरकार के उप महाप्रबंधक विजिलेंस अधिकारी तथा मोर गांव निवासी रवि रंजन उर्फ मुन्ना जी होंगे।

5 दिनों तक लगेगा मेला

यहां भव्य मेला का आयोजन ही 5 दिनों तक होगा । जहां बड़े बड़े झूले और बच्चों के मनोरंजन के साधन की व्यवस्था की गई है साथ ही साथ कई तरह के मिठाई और चाट की दुकान भी सजाए गए हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From