 
                        
        थाली पीट कर कहा मोदी जी मन की बात नहीं करिये, किसानों की बात सुनिए
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में जुटे लोगों ने थाली पीट कर किसानों का समर्थन किया और 29 दिसंबर को होने वाले राजभवन मार्च के लिए लोगों का समर्थन मांगा। साथ ही कहा कि मोदी जी मन की बात नहीं करिए। किसानों के मन की बात सुनिए। यह आंदोलन अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से शेखपुरा के पटेल चौक पर किया गया।
 
                                
                                
                                                थाली पीट कर इस आंदोलन को जारी रखा गया। इस आंदोलन में भारतीय किसान महासभा के राज पार्षद सदस्य कमलेश कुमार मानव ने कहा कि दिल्ली में किसान का आंदोलन जारी है परंतु केंद्र सरकार के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं हो रही है। केंद्र के द्वारा लाया गया किसान बिल किसानों के लिए विरोधी है और कॉरपोरेट्स के लिए मददगार है। इसका विरोध किसानों के द्वारा किया जा रहा है। परंतु केंद्र सरकार इस पर खामोश है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मन की बात नहीं करते हुए किसानों की बात सुनने की अपील की है। साथी 29 दिसंबर को पटना में किसानों के राजभवन मार्च में गांव गांव से लोगों के जुटने की बात कही। इस थाली पीटने के आंदोलन में महासभा के नेता कमलेश प्रसाद, राजेश राय, शिवनंदन यादव, प्रदीप यादव, किसान जनार्दन महतो इत्यादि शामिल हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            