
बरबीघा: जन सुराज की युवा उन्नति मैराथन 23 फरवरी को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

बरबीघा: जन सुराज की युवा उन्नति मैराथन 23 फरवरी को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार
बरबीघा, 21 फरवरी।
युवाओं की समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने और शिक्षा व रोजगार में पारदर्शिता की मांग को लेकर जन सुराज की ओर से 23 फरवरी को एस.के.आर. कॉलेज से युवा उन्नति मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन रविवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी।
निजी सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कैप्टन मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में शिक्षा और रोजगार के हालात को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने युवाओं से इस व्यवस्था में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया है। विशेष रूप से, बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं के विरोध में यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना युवाओं को न करना पड़े।
रजिस्ट्रेशन निःशुल्क, टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट की व्यवस्था
कैप्टन मुकेश सिंह ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क है। प्रतिभागियों को टी-शर्ट , मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। मैराथन का मार्ग एस.के.आर. कॉलेज से प्रारंभ होकर लाला बाबू चौक थाना मोड़ और गंगटी मोड़ होते हुए पुनः एस.के.आर. कॉलेज पर समाप्त होगा।
विजेताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है:
प्रथम स्थान: ₹11,000
द्वितीय स्थान: ₹5,100
तृतीय स्थान: ₹3,100
चतुर्थ स्थान: ₹2,100
पंचम स्थान: ₹1,100
जन सुराज के नेता अभय शंकर मंगलम ने बताया कि इस मैराथन में 500 से अधिक युवा भाग लेंगे।
प्रेस वार्ता को अभय शंकर मंगलम , विकास कुमार ,ट्रेनर रंजय कुमार और संजय कुमार ने भी संबोधित किया और सभी युवाओं से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!