• Wednesday, 12 March 2025
बरबीघा: जन सुराज की युवा उन्नति मैराथन 23 फरवरी को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

बरबीघा: जन सुराज की युवा उन्नति मैराथन 23 फरवरी को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

stmarysbarbigha.edu.in/
बरबीघा: जन सुराज की युवा उन्नति मैराथन 23 फरवरी को, विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार 
 
बरबीघा, 21 फरवरी। 
 
युवाओं की समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने और शिक्षा व रोजगार में पारदर्शिता की मांग को लेकर जन सुराज की ओर से 23 फरवरी  को  एस.के.आर. कॉलेज से युवा उन्नति मैराथन का आयोजन किया गया है। यह मैराथन रविवार सुबह  7 बजे  से प्रारंभ होगी।
 
 
निजी सभा कक्ष  में आयोजित प्रेस वार्ता में  कैप्टन मुकेश सिंह  ने जानकारी देते हुए बताया कि  जन सुराज  के सूत्रधार  प्रशांत किशोर  बिहार में शिक्षा और रोजगार के हालात को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने युवाओं से इस व्यवस्था में बदलाव के लिए आगे आने का आह्वान किया है। विशेष रूप से,  बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं के विरोध में यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना युवाओं को न करना पड़े।
 

रजिस्ट्रेशन निःशुल्क, टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट की व्यवस्था

 
कैप्टन मुकेश सिंह ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के लिए  रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क  है। प्रतिभागियों को  टी-शर्ट ,  मेडल  और  सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। मैराथन का मार्ग  एस.के.आर. कॉलेज  से प्रारंभ होकर  लाला बाबू चौक थाना मोड़ और  गंगटी मोड़  होते हुए पुनः  एस.के.आर. कॉलेज पर समाप्त होगा।
 

 विजेताओं को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार 

 
DSKSITI - Large

प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है:
 प्रथम स्थान:  ₹11,000
 द्वितीय स्थान: ₹5,100
 तृतीय स्थान:  ₹3,100
 चतुर्थ स्थान: ₹2,100
 पंचम स्थान: ₹1,100
 जन सुराज के नेता  अभय शंकर मंगलम  ने बताया कि इस मैराथन में 500 से अधिक युवा भाग लेंगे।
 
प्रेस वार्ता को अभय शंकर मंगलम , विकास कुमार ,ट्रेनर रंजय कुमार  और  संजय कुमार  ने भी संबोधित किया और सभी युवाओं से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like