 
                        
        हथौड़े से बच्चे की खोपड़ी खोल कर हुए हर्ष हत्याकांड में खुलासा
 
            
                हथौड़े से बच्चे की खोपड़ी खोल कर हुए हर्ष हत्याकांड में खुलासा
शेखपुरा
जिले के बरबीघा नगर के सकलदेव नगर मोहल्ले के पास न्यू एरिया मोहल्ले में रहने वाली प्ले स्कूल की संचालिका राधिका देवी के पुत्र हर्ष कुमार की हत्या 14 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई । जघन्य रूप से किए गए इस हत्याकांड में राधिका देवी के इकलौते पुत्र हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। हर्ष की हत्या को अंजाम कई अपराधियों ने घर में घुस कर दिया था।

हर्ष के माता और पिता के साथ ही बेरहमी से मारपीट की गई थी। बहन भागने में सफल रही थी। इस मामले में हर्ष के पिता विनय कुमार और माता राधिका देवी कई महीने तक अस्पताल में भर्ती रही और जीवन और मौत से जूझती रही। वहीं अपराधियों के द्वारा इस जघन्य हत्याकांड को हर्ष के घर में रखे गए हथोड़े से अंजाम दिया गया।
तीन अपराधियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा 5 महीने के बाद दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले भी राधिका देवी के घर से गायब हुए मोबाइल बरामद होने पर नवादा जिले के ही 2 युवकों को पकड़ कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है।
हथौड़े से इकलौते पुत्र हर्ष की हुई थी हत्या
राधिका देवी के घर में घुसकर शातिर अपराधियों ने हथौड़े से हर्ष की क्रूरता से हत्या कर दी थी। हर्ष के खोपड़ी पर हथौड़े वार किया गया था जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। लोगों में दहशत का माहौल था। वही क्रूरता से इस हत्याकांड में 5 महीने बाद मुख्य अभियुक्त के पकड़े जाने में पुलिस को सफलता मिली है।
 
                                
                                
                                                नवादा के तीन अपराधियों की गिरफ्तारी
इस मामले में नवादा के तीन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें विक्रम कुमार और गौतम कुमार उर्फ बौआ नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ गांव निवासी है। विक्रम कुमार लखीसराय में रेल डकैती में भी अभियुक्त है। जबकि दोनों बदमाश नवादा जिले में भी कई डकैती कांड में अभियुक्त रहा है। विक्रम जेल भी पहले जा चुका है। वहीं एक अन्य अपराधी काशीचक थाना के सुभानपुर से अमन कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी हुई है।
इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डकैती के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मुख्य अभियुक्त आयुष कुमार है जो कोलकाता से ट्रेन से आया फिर वारिसलीगंज में अपने साथियों को इकट्ठा किया । बरबीघा पहले आता जाता था । इसलिए उसने डकैती को अंजाम देने के लिए साथियों के साथ यहां पहुंचा। बताया कि डकैती के मामले में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस की टीम सियालदह, दिल्ली, बगहा में छापेमारी की और वहां से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            