• Friday, 22 November 2024
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में युवाओं को लोन नहीं दे रहे बैंक 

प्रधानमंत्री रोजगार योजना में युवाओं को लोन नहीं दे रहे बैंक 

DSKSITI - Small
शेखपुरा
प्रधानमंत्री रोजगार योजना को युवाओं के लिए सशक्त रोजगार का साधन बताया जाता है। इसी उम्मीद से युवाओं के द्वारा इस योजना में रोजगार के लिए आवेदन दिया जाता है और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशिक्षण भी प्राप्त करते हैं परंतु बैंक के द्वारा युवाओं को ऋण ही नहीं दिया जा रहा।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

इसी तरह का मामला समीक्षात्मक बैठक में सामने आया। बुधवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला स्तरीय प्रमाण परामर्श दात्री समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया । इस बैठक में यह बात सामने आई कि बैंक युवाओं को लोन  नहीं दे रही। जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 75 लाभार्थियों को ऋण देना था । 108 लाभार्थियों ने आवेदन दिया परंतु 29 की ही आवेदन स्वीकृत हुई और उसमें से भी 9 आवेदक को ₹20 लाख  ऋण दिए गए।  ऋण देने में आनाकानी बैंक कर रहे हैं द्ध कई बैंकों के द्वारा लोन ही नहीं नहीं दिया गया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक शामिल है। मछली पालन के रोजगार के लिए केवल कैनारा बैंक के द्वारा लोन दिया गया। इसी समीक्षा बैठक में दुर्गा पूजा को देखते हुए एटीएम में कैश नियमित रूप से रखने के निर्देश दिए गए। ताकि पर्व त्यौहार के अवसर पर  लोगों को परेशानी नहीं हो । बैठक में वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, एलडीएम शांति भूषण, नवार्ड से अमित कुमार बरनवाल, गव्य विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य लोग शामिल हुए।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From