
इलाहाबाद बैंक में लगी आग, कंप्यूटर सहित अन्य सामान जले।
शेखपुरा।
शेखपुरा के दल्लू चौक स्थित इलाहाबाद बैंक में रविवार को आग लग गई। रविवार को छुट्टी होने की वजह से धुआं देखकर स्थानीय लोगों को आग लगने की खबर मिली। आग लगने की वजह से बैंक में रखा कंप्यूटर सहित अन्य सामान जल गया।
चेक क्लियरेंस का कंप्यूटर जला।
इलाहाबाद बैंक में आग लगने से बैंक के काउंटर पर चेक क्लीयरेंस करने वाले कंप्यूटर पूरी तरह से जल गया। कंप्यूटर टेबल के आसपास रखे जरूरी कागजात के भी जलने की सूचना है।
दमकल ने पाया काबू
इसकी जानकारी देते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक विभूति कुमार रविवार होने की वजह से छुट्टी पर थे और स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना मिली तो दमकल गाड़ी को खबर दी गई और दमकल गाड़ी आकर आग पर काबू पाया।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -