• Saturday, 23 November 2024
बाहर से आये लोंगो को कोरेनटाईन सेंटर में ठहराने का निर्देश

बाहर से आये लोंगो को कोरेनटाईन सेंटर में ठहराने का निर्देश

DSKSITI - Small


शेखोपुरसराय।

शुक्रवार को प्रखण्ड के ओनामा पंचायत अंतर्गत अस्थन्ना उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर की अध्यक्षता में कोरोना के मद्देजर एक बैठक हुई। बैठक में थाना अध्यक्ष राजनन्दन कुमार , मुखिया अभिमन्यु कुमार के साथ -साथ आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका और आशा दीदियां उपस्थित थी।

बैठक में बताया गया कि गांव के इस स्कूल को कोरोना को लेकर कोरेनटाईन सेंटर बनाया गया है। बीडीओ ने उन्हें निर्देश दिया कि तीन दिन पहले तक इस गांव व आसपास के टोलों व गांव में बाहर से आनेवाले लोंगो को ठहराया जाय। ठहरे लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। जबकि वैसे लोंगो को केंद्र में ठहरने के दौरान खाने -पीने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।

DSKSITI - Large

बीडीओ ने बाहर से आनेवालों पर निगरानी रखने तथा गांव में लोंगो को लॉक डाउन का अनुपालन करने की सलाह दी। साथ ही कोरोना वाईरस से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया।उन्होंने इस महामारी से बचने की अपील ग्रामीणों से भी की। ग्रामीणों के बीच बीडीओ ने जागरूकता अभियान भी चलाया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From