 
                        
        डीलर से एक साथ फरवरी और मार्च का राशन मांगिए, नहीं दे तो अधिकारी से करिए शिकायत
 
            
                शेखपुरा 
शेखपुरा में सभी प्रखंडों में डीलर से 2 महीने का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया गया है। फरवरी और मार्च महीने का राशन एक साथ सभी लाभुकों को देना है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को यह सुविधा दी गई है। फरवरी और मार्च का राशन एक साथ देने के लिए कहा गया है। यह सुविधा कार्ड धारी उपभोक्ता को फरवरी महीने के राशन के साथ-साथ एडवांस में मार्च महीने का राशन दिया जाना है।

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरि शंकर राम ने मीडिया को बताया कि सभी उपभोक्ता के लिए यह नियम लागू किया गया है। सभी को जानकारी में होना यह जरूरी है फरवरी महीने का अनाज उठाव शुरू हो चुका है। राशन दुकान में फरवरी और मार्च महीने का अनाज दोनों एक साथ पहुंचा दिया जा रहा है। एक साथ फरवरी और मार्च महीने का राशन सभी लाभुकों को देना है। अगर कोई डीलर राशन नहीं दे और बहानेबाजी करे तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करना है। इस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            