 
                        
        बैंक मैनेजर बनकर लोगों को चूना लगाने वाला गिरफ्तार
 
            
                बैंक मैनेजर बनकर लोगों को चूना लगाने वाला गिरफ्तार
शेखपुरा
जिले के शेखोपुरसराय के मोहब्बतपुर गांव से पुलिस ने बैंक मैनेजर बनकर लोगों को चूना लगाने वाला एक युवक को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है।  युवक की पहचान प्रमोद राम के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई। युवक के द्वारा मोबाइल से लोन देने के नाम पर ठगी की जाती थी । खुद को संस्था का मैनेजर ही बताता था और फर्जी रूप से सभी तरह का आई कार्ड भी बनाए हुए था।
                    उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को बताया कि गुप्त रूप से सूचना पर मोहब्बतपुर गांव से प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सिम और एटीएम इत्यादि बरामद हुए हैं। छानबीन में फर्जी मैनेजर बनकर मोबाइल लोन देने सहित कई तरह के मामले में लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। वहीं फर्जी खाता पर गूगल पे एक्टिवेट किए हुए था और उसी पर पैसा मंगाया जाता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक से पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े साथियों का नाम ही बताया गया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहे हैं।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            