• Friday, 22 November 2024
संत मेरिस का अपूर्वदीप सीबीएसई की दशवीं परीक्षा में लाया 97 प्रतिशत अंक।

संत मेरिस का अपूर्वदीप सीबीएसई की दशवीं परीक्षा में लाया 97 प्रतिशत अंक।

DSKSITI - Small

संत मेरिस का अपूर्वदीप सीबीएसई की दशवीं परीक्षा में लाया 97 प्रतिशत अंक।

बरबीघा, शेखपुरा
बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के अपूर्वदीप ने सीबीएसई के द्वारा आयोजित होने वाली दशवीं के परिणाम में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दशवीं परीक्षा में इस संस्थान से कुल 393 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 2 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।

बाकी शेष 391 विद्यार्थी सफल रहे। जिसमें 91-100 प्रतिशत के बीच 38 विद्यार्थी, 81 से 90 प्रतिशत के बीच 76 विद्यार्थी, 71 से 80 प्रतिशत के बीच 109 विद्यार्थी, 61 से 70 प्रतिशत के बीच 109 विद्यार्थी, 51 से 60 प्रतिशत के बीच 47 विद्यार्थी, 41 से 50 प्रशित के बीच 10 विद्यार्थी, 31 से 40 प्रतिशत के बीच 2 विद्यार्थी, ने प्राप्त किया जिसमें अपूर्वदीप (97 प्रतिशत), रितेश कुमार (95.4), रिशिता किशोर (95.2), ऋषभ (94.6), अनिशा कुमारी (94.4), खुशी कुमारी (94.2), ब्यूुटी कुमारी (94), सोल्टी कुमारी (94), अमन श्रीवास्तव (94), पायल कुमारी (94), नीतीश कुमार झा (94), स्वर्णिमा कुमारी (93.8), स्मृति रानी (93.6), मुस्कान कुमारी (93.4), सत्यजीत वर्मा (93.4), अनुष्का नन्दन (93), कुमार अमलेन्दु (92.8), दीपक कुमार (92.8), अंकुश राज (92.8), उत्सव पटेल (92.6), आर्यण कुमार (92.4), आयुष कुमार (92.2), मधु कुमारी (92.2), शिशुपाल सिंह (92.2), भूमि कुमारी (92.2), अविनाश कुमार (91.8), मोहित कुमार (91.8), कुमार आयुष (91.8), सुमित कुमार (91.8), अदीती कुमारी (91.6), मयंक कुमार (91.6), रोहित राज (91.6), श्रेयांशी राज (91.6), लक्ष्मी कुमारी (91.4), हर्षित कुमार (91.2), अनुराग आनंद (91.2), शशिकांत कुमार (91), यश कुमार (91), संध्या गुप्ता (90.8), समीर कुमार (90.8), पियूष कुमार (90.6), शिवम कुमार (90.6), प्रिंस कुमार (90.6), अवनतिका कुमारी (90.6), राकेश रंजन (90.6), सौरव कुमार (90.6), अरनव सिंह (90.4), शिवांसु शिवम (90), यश राज (90), परवीण कुमार (90), पल्लवी रानी (90) शामिल है।

संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण दशवीं का परिणाम विद्यार्थी के एकेडमिक परफार्मेंस को आधार बनाते हुए एवं संस्थान के गत तीन वर्षो के स्कूल परिणाम के अनुसार विद्यार्थियों का आकडा सीबीएसई के द्वारा स्कूल को दिया गया था उसी संख्या के आधार पर सीबीएसई के गाईडलाईन के अनुसार रिजल्ट तैयार किया गया है। रिजल्ट को तैयार करने में सीबीएसई के मानक का पूरा ध्यान रखा गया था। सीबीएसई रिजल्ट को अपने गाईडलाईन से वेरिफाई करने के बाद ही प्रकाशित किया है।

संस्थान के निदेशिका दीप्ती केएस ने कही कि वर्तमान समय के शिक्षण-पद्धति में जो विद्यार्थी पढाई की प्रति एकाग्रता रखेगें उन्हें सफलता अवश्यक मिलेगी। संस्थान के उप-प्राचार्य वीपीन जोसेफ ने कहा कि परिणाम के बाद अब विद्यार्थियों के लिए सही निर्णय लेने का समय है कि वे अपने क्षमता के अनुसार अब आगे कहॉं या किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते चयन करें। संस्थान के परीक्षा-नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने कहा कि दशवीं के परिणाम के बाद अक्सर बच्चें अपने साथियों को फॉलोप करते है यानि वे जो सब्जेेक्ट का चयन करेंगें वे भी वहीं करेंगें जबकि कुछ विद्यार्थियों का उस सब्जेक्ट के प्रति रूचि नहीं रहती है फिर भी वे एक साथ रहने, एक साथ पढने की सोच को लेकर शुरूआत तो करते है लेकिन कुछ समय बीतने के बाद उसे एहसास होता है कि वे इस क्षेत्र की ओर अच्छा नहीं कर सकते शायद उसका कैरियर ठीक नहीं होगा।

इससे उस विद्यार्थी का आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ-ही-साथ उनका बहुमूल्य समय भी बर्बाद हो जाता है इसलिए विद्यार्थी को चाहिए कि वे अपनी योग्यता के अनुसार अपने सब्जेक्ट का चयन करें ताकि उस क्षेत्र में उनका भविष्य उज्‍ज्‍वल हो। संस्थान के बेहतर परिणाम आने पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From