 
                        
        और जब अचानक कुएं में गिर गई गाय तो गांव वालों ने निकालने के लिए लगाए सारे उपाय
 
            
                और जब अचानक कुएं में गिर गई गाय तो गांव वालों ने निकालने के लिए लगाए सारे उपाय
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के तोयपर गांव में सोमवार की रात अचानक एक गाय कुएं में गिर गई। गाय गांव के ही ग्रामीण गौरी शंकर सिंह की थी। गाय के कुंआ में गिरने पर गांव वालों ने गाय को कुआं से निकालने के लिए सारे उपाय लगा दिए। इसके तहत अपनी जान पर खेलकर पशुपालक एवं गांव के लोगों ने गाय को निकालने में मशक्कत की।
रात में कुछ प्रयास के बाद फिर सुबह में इसे अंजाम दिया गया। परंतु गाय को कुएं से निकालने में काफी परेशानी हुई। इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी में बताया गया कि सुबह में गाय को कुआं से निकालने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जूटे। तरह-तरह के उपाय किए गए। कई उपायों के बीच एक व्यक्ति कुआं में प्रवेश कर गहरे कुएं में जाकर गाय को रस्सी के सहारे बांधा और ऊपर लाने का प्रयास किया गया। परंतु सफल नहीं हुआ। फिर गांव के कुछ लोगों की सलाह पर कुआं में पांच बड़े-बड़े बोरिंग के चालू करके कुआं में पानी भरा गया था ताकि गाय ऊपर आ जाए। 10 फीट नीचे रहते पानी का स्तर ऊपर नहीं बढ़ सका और गाय को निकालने में परेशानी हुई। फिर कुआं में प्रवेश कर गाय को रस्सी से बांधकर गांव वालों ने बाहर निकाला । गांव वालों के इस प्रयास के बीच गाय ने भी दम तोड़ दिया परंतु एक गाय को निकालने में गाय गांव वालों के प्रयास की सराहना लोग कर रहे हैं। बता दें कि गाय से लोगों की धार्मिक भवनाएं भी जुड़ी रहती है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            