• Saturday, 05 October 2024
और 11 हजार   वोल्ट के तार के संपर्क में आने से  जलकर मजदूर की दर्द नाक मौत

और 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से जलकर मजदूर की दर्द नाक मौत

DSKSITI - Small

और 11 हजार   वोल्ट के तार के संपर्क में आने से  जलकर मजदूर की दर्द नाक मौत

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा के वीआईपी रोड में उस समय एक दर्दनाक मंजर सामने आ गया जब 11000 वोल्ट के तार के चपेट में एक मजदूर के आने से  जलकर उसकी मौत हो गई । घटना रविवार की रात्रि की है।  मजदूर एक घर के निर्माण के दौरान वहीं रहकर मजदूरी कर रहा था । इसी दौरान रात्रि में पेशाब करने के लिए निकलने के दौरान किसी तरह 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में वह आ गया और उसके संपर्क में आने से  वह गंभीर रूप से जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

इसके बाद सुचना मिलने पर टाउन थाना से एएसआई अमित कुमार पहुंचे और जले हुए मजदूर को अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों के द्वारा मौत की पुष्टि कर दी गई। बताया जाता है की करंट लगने के बाद देर तक मजदूर छटपटाता रहा । बिजली नहीं कटने से कोई उसे बचाने के लिए आगे आने का हिम्मत नहीं किया। सूचना के काफी देर के बाद बिजली काटी गई फिर मजदूर को किसी तरह से वहां से निकाल गया । तब तक मजदूर की जल जाने से मौत हो गई । पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम  सदर अस्पताल में कराया। मजदूर की पहचान  गवय गांव निवासी 50 वर्षीय बिंदा मिस्त्री के पुत्र वीरेंद्र मिस्त्री के रूप में की गई। बताया जाता है कि मजदूर का घर आना-जाना कम करता था और इधर-उधर रहकर ही मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From