 
                        
        और अचानक से पुलिस जवान की मौत होने से परिवार के लोग सदमे में
 
            
                और अचानक से पुलिस जवान की मौत होने से परिवार के लोग सदमे में
शिवकुमार पाठक/शेखपुरा
अचानक से पेट में दर्द होने के बाद जब अस्पताल लाया गया तो रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया । मौत के कारण का कोई खास पता नहीं चल पा रहा है परंतु पेट में दर्द होने और पेट फूल जाने की वजह से मौत हो जाने की वजह से परिवार और गांव के लोग शोक में डूबे हुए हैं ।
यह मामला शेखपुरा जिले के वर्मा गांव का है। सदर प्रखंड के वर्मा गांव निवासी 50 वर्षीय होमगार्ड जवान अशोक सिंह की इसमें मौत हुई है। वे पटना जिला में होमगार्ड जवान के रूप में कार्यरत थे।

परिवार के लोगों ने बताया कि अशोक सिंह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव वर्मा आए थे। यहां वे ठीक-ठाक ही थे। परंतु अचानक पेट में दर्द उठा और परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए निकले। सदर अस्पताल उनको लाया गया। परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड जवान की मौत के बाद होमगार्ड जवान संघ के लोगों में काफी शोक की लहर फैल गई। इस संबंध में होमगार्ड के अध्यक्ष ने बताया कि यह एक दुखद घटना है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            