
और इस वजह से 5 महीने का रियांश भगवान को हो गया प्यारा

और इस वजह से 5 महीने का रियांश भगवान को हो गया प्यारा
शेखपुरा
इस लापरवाही की वजह से 5 महीने का रियांश भगवान को प्यारा हो गया। उसके माता-पिता का रो-रो कर गंभीर हालत हो गए । सदर अस्पताल में उस समय मार्मिक दृश्य हो गया जब रियांश के माता-पिता और परिवार के लोग क्रंदन कर रहे थे।
दरअसल 5 महीने का रियांश अपनी माता के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव सदर प्रखंड के महसार गांव से शेखपुरा की ओर आ रहा था
वह एक रिश्तेदार के यहां माता के साथ जा रहा था । इसी दौरान पचना गांव के पास दो ई रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें 5 महीने के रियांश की मौत हो गई।

हालांकि परिवार के लोग उसे सदर अस्पताल लेकर आए परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुधीर कुमार के 5 महीने के पुत्र रियांश की मौत के बाद घर में मातम पसर गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!