• Friday, 03 May 2024
डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा

डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा

DSKSITI - Small

डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा

 

 न्यूज़ डेस्क / सहरसा 

 

1994 में गोपालगंज के डीएम कृष्णैया हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन को गुरुवार की तड़के सुबह रिहा कर दिया गया। सहरसा जेल से सुबह 4:00 बजे के आसपास ही वे रिहा हो गए। किसी विवाद से बचने के लिए तड़के सुबह में उनको रिहा किया गया।

 

 आनंद मोहन के साथ-साथ 26 गंभीर मामलों में सजा काट रहे लोगों को बिहार सरकार के द्वारा परिहार कानून का उपयोग करते हुए रिहा किया गया ।

 

DSKSITI - Large

आनंद मोहन को सरकारी कर्मी के हत्या के मामले में किसी तरह की नरमी नहीं बरतने के नियम को शिथिल कर निकाला गया है। राज्य सरकार के इस फैसले की देश भर में आलोचना भी हो रही है। इसी मामले में 2 दिनों से देश भर में गहमागहमी है। इसी बीच सहरसा जेल से तड़के सुबह में आनंद मोहन को रिहा किया गया। आनंद मोहन के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्षी जमकर हमला कर रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From