• Sunday, 20 April 2025
गजब उत्साह:  युवाओं ने 1008 घी के दीपक जलाकर लिखा जय श्री राम

गजब उत्साह: युवाओं ने 1008 घी के दीपक जलाकर लिखा जय श्री राम

stmarysbarbigha.edu.in/

गजब उत्साह:  युवाओं ने 1008 घी के दीपक जलाकर लिखा जय श्री राम

 

बरबीघा,शेखपुरा

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जहां दीपोत्सव का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं दीपावली पर इसका असर भी गांव और मोहल्ले में देखने को मिला।

 बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर के परसोबीघा पूलपर मोहल्ला में भी इसका उत्साह दीपावली में देखने को मिला। यहां युवाओं ने दीपक जलाकर जय श्री राम लिखा और फिर उसकी तस्वीर ड्रोन कैमरा से उतरा, वीडियो भी बनाया और यह काफी लोकप्रिय भी हुआ। 

DSKSITI - Large

इस पूरे अभियान के संयोजक प्रियांशु कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन भगवान राम के वासी का उत्सव है और अयोध्या में आने पर खुशी मनाया गया था। उसी के देखते हुए 1008 मिट्टी का दीपक घी से जला कर जय श्री राम लिखकर यह उत्सव मनाया गया ।

दीपावली के उत्सव के साथ-साथ दीपक से जय श्री राम लिखने में युवाओं का काफी उत्साह देखा गया। इसमें मनीष कुमार , आशीष , शिवम एवं अन्य लोगों के सहयोग रहा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like