 
                        
        सम्राट मैराथन में आलोक एवं शिवानी बनी टॉपर, मिला 1-1 लाख का पुरस्कार
 
            
                सम्राट मैराथन में आलोक एवं शिवानी बनी टॉपर, मिला 1-1 लाख का पुरस्कार
शेखपुरा
शेखपुरा में आयोजित सम्राट मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में लक्ष्मीपुर के आलोक कुमार ने जहां बाजी मारी वहीं बालिका वर्ग में हथियाँवा गांव की शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए अपना परचम लहराया।

रविवार को शेखपुरा में भव्य समारोह के बीच सम्राट मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,सूचना एवम प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल अंसारी,विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के अलावे बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष हिमांशु चक्रपाणि, बरबीघा विधायक सुदर्शन,महुआ विधायक मुकेश रौशन,अलौली विधायक रामवृक्ष सदा सहित कई अन्य पहुंचे।

इसके बाद पुरुष वर्ग की दौड़ का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मीपुर के आलोक कुमार ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर भदौस के सुरेंद्र कुमार, तीसरे स्थान पर सोहदी के नवीन कुमार,चौथे पर लक्षणा के सतीश कुमार,पांचवे पर पुरैना के विश्वजीत ने बाजी मारी।
 
                                
                                
                                                

वहीं बालिका वर्ग में हथियामा गांव की शिवानी ने प्रथम, दूसरे स्थान पर माउर गांव की शिवानी, तीसरे पर अंबारी की छोटी कुमारी, चौथे पर अम्बारी की सुस्मिता एवं पांचवें पर चेवाड़ा की खुशबू ने बाजी मारी। बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम विजेता को आकर्षक ट्रॉफी के साथ एक एक लाख रुपये,द्वितीय को 50-50 हजार,तृतीय को 25 - 25 हजार रुपये,चतुर्थ को साइकिल एवम पांचवे को एलईडी टीवी दिया गया। टॉप टेन में शामिल अन्य पांच को ट्रैक शूट दिया गया।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            