 
                        
        शराबी एवं कारोबारी को लेकर की बैठक
 
            
                शेखपुरा :
सोमवार को जिला न्यायालय परिसर में स्थित उत्पाद विशेष न्यायाधीश सह एडीजे द्वितीय राजीव कुमार के कक्ष में एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता एडीजे द्वितीय राजीव कुमार ने की। जिसमें अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सह विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक शामिल थे।
 
                                
                                
                                                बैठक में उत्पाद कारणों से संबंधित होने वाली त्रुटियों एवं उसके होने वाले प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया। उत्पाद अधीक्षक को उन त्रुटियों में सुधार हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे व्यक्ति जो कि बार-बार शराब का सेवन एवं क्रय-विक्रय संबंधी कार्यों में सम्मिलित पाए जाते हैं। और जिनके घर में बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी होती है, वैसे व्यक्तियों के अवासीय परिसर इत्यादि को सील करने की कार्रवाई एवं जप्त प्रदर्शो यथा गाड़ी इत्यादि के अधिहरण के संबंध में समुचित अभ्यावेदन देने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            