 
                        
        मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध, देना होगा आधार कार्ड
 
            
                मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध, देना होगा आधार कार्ड
शेखपुरा
शेखपुरा में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रखंडों के थाना में जाकर दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की जा रही है। साथ ही साथ लोगों को सतर्क और सावधान रहने की बात भी कही जा रही है एवं सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मोहर्रम को लेकर शेखोपुरसराय और बरबीघा थाना में दो दिन पहले मोहर्रम की बैठक संपन्न हुई जबकि शनिवार को अरियरी तथा चेवाड़ा थाना में मोहर्रम की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे । जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुहर्रम को लेकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन के द्वारा रास्त पहले से तय किया गया है उसी से जुलूस निकाला जाएगा और तय समय पर जुलूस निकालकर उसका समापन किया जाना है। इस बातों को शांति समिति में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही जुलूस में शामिल बीस लोगों को आधार कार्ड भी देना होगा।
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            