
शेखपुरा में होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च

शेखपुरा में होली और रमजान को लेकर प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च
शेखपुरा
जिला प्रशासन और पुलिस ने आगामी होली और रमजान को देखते हुए जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जिलाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, जिससे आमजन में सुरक्षा का विश्वास बना रहे और त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
इससे पहले मंगलवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विधि-व्यवस्था को मजबूत करने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए।
115 संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी
होली पर्व 13 से 15 मार्च 2025 तक मनाया जाएगा, और 13 मार्च की रात होलिका दहन किया जाएगा। प्रशासन ने जिले में 115 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां दंडाधिकारियों, पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निष्पक्ष निर्णय लें और किसी भी स्थिति से सख्ती से निपटें।
अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिया है कि उपद्रवी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और भा.ना.सु.सं. की धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचल अधिकारी (CO) को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
शराबबंदी और अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख
बिहार में लागू शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानाध्यक्षों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शराब के उत्पादन, बिक्री और सेवन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
इसके अलावा, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी फूड सेफ्टी और शराबबंदी को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
डीजे और अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध
प्रशासन ने डीजे बजाने और अश्लील गानों को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तीन डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके डीजे जब्त किए गए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी
जिले के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना
प्रशासन ने जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का प्रभार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती सरोज पासवान को दिया गया है। कोई भी नागरिक किसी भी आपात स्थिति में दूरभाष संख्या - 06341-223333 पर संपर्क कर सकता है।
एम्बुलेंस और अग्निशमन दल तैयार
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि 24×7 चलंत चिकित्सक दल (एम्बुलेंस) की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, अग्निशमन विभाग को पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहन तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं।
सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने सभी नागरिकों से सहनशीलता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और रमजान दोनों ही प्रेम और भाईचारे के त्योहार हैं। सभी नागरिकों को चाहिए कि वे प्रशासन का सहयोग करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था का जिम्मा
अपर समाहर्ता सियाराम सिंह,
पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कश्यप (शेखपुरा जोन),
पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार (बरबीघा जोन),
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सौंपा गया है।
प्रशासन ने सभी से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें और शांति बनाए रखें।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!