• Friday, 22 November 2024
पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका

पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका

DSKSITI - Small

पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका

 

शेखपुरा

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा बिहार एसएससी सीजीएल-3 के पेपर लीक मामले को लेकर शहर के चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर जी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

 

इस बाबत जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया की नीतीश सरकार बिहार के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बिहार में कोई भी परीक्षा नहीं बचा जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो।जिसमें बड़े-बड़े शिक्षा माफिया संलिप्त रहते हैं।

 

 

 वहीं दूसरी तरफ गरीब मजदूर के बच्चे दिन रात एक कर के पढ़ाई करते हैं और अपने घरों से 100 से 200 किलोमीटर दूर जब परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं और परीक्षा देकर बाहर निकलते हैं पता चलता है कि परीक्षा का प्रश्न पहले से ही लीक हो गया है। 

 

DSKSITI - Large

 

इसलिए विद्यार्थी परिषद बिहार सरकार से मांग करती है कि परीक्षा को रद्द करके पुनः फिर से परीक्षा आयोजित करवाई जाए वहीं पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराकर जो भी दोषी हैं उन सभी शिक्षा माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

अगली बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा करवाई जाए और परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए।

पुतला दहन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,रोहित कुमार,राहुल कुमार,बिकेश कुमार,कन्हैया कुमार,अमन कुमार,विष्णु कुमार,भविष्य कुमार,सतीश कुमार,सोनू कुमार,संगम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school
पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका
पेपर लीक में CBI जांच की मांग को लेकर ABVP ने CM का पुतला फूंका

Share News with your Friends

Comment / Reply From