
सरकार ने दिए है सरकारी स्कूल को औचक जांच करने के आदेश पर सबको पहले से है पता..

शेखपुरा।
राज्य सरकार के निर्देशों के आलोक में बृहस्पतिवार के दिन शिक्षा विभाग के जिला स्तर के चार अधिकारियों के नेतृत्व में अलग अलग जांच टीम अलग अलग चार विद्यालय पहुँचकर जांच की।
लिस्ट है वायरल
राज्य सरकार के द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है हालांकि जिस स्कूल का औचक निरीक्षण होना है उसका लिस्ट पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी वजह से स्कूल अपनी तैयारी पूरी करके रखते हैं।शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जांच टीम का गठन भी राज्य स्तर से ही किया गया था। जबकि जांच वाले स्कूल को भी पटना से ही चिन्हित किया गया था।
डीपीओ स्थापना ने मुशहरी टोला कैथवां, डीपीओ योजना एवम लेखा ने मध्य विद्यालय जीयनबीघा, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने मध्य विद्यालय पिंड और डीपीओ एमडीएम ने मध्य विद्यालय धर्मपुर पहुँचकर गहन जांच की।
सबकुछ ठीकठाक
जांच टीम के अधिकारी स्कूल खुलने के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले स्कूलों में आ धमके। टीम के अधिकारियों ने स्कूल की साफ सफाई , बच्चों की उपस्थिति , एमडीएम , शिक्षा का स्तर , शौचालय , पेयजल व्यवस्था , शिक्षकों के स्कूल पहुंचने का समय सहित अन्य बिंदुओं की जांच की। सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित बिंदुओं को जांचकर विहित प्रपत्र में भरकर जांच रिपोर्ट को सीधे सरकार के यहां भेज दिया गया।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!