 
                        
        GOOD NEWS : युवा और महिलाओं के लिए विशेष तौर पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में जुटेगा नाम
 
            
                गुड न्यूज़: युवा और महिलाओं के लिए विशेष तौर पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में जुटेगा का नाम
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में रविवार को महिलाओं और युवाओं का विशेष तौर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कैंप लगाने की रणनीति पर बैठक में समीक्षा की गई। इस बैठक का आयोजन शुक्रवार को टाउन हाल में किया गया। बैठक में समीक्षा की गई जिसमें पुरुषों के अनुपात में महिलाओं का नाम मतदाता सूची में कम होने पर इसे बढ़ाने पर बल दिया गया। बताया गया कि महिलाओं का नाम लिंगानुपात में जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। छुटी हुई महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए खास तौर पर बीएलओ को निर्देशित किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि युवाओं और महिलाओं का नाम विशेष तौर पर जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह अभियान चल रहा है। रविवार को सभी मतदान केंद्र के बूथों पर बीएलओ के निर्देश में यह कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में खासतौर पर नाम जोड़ने और का अभियान चलेगा।  घर घर भ्रमण कर छूटे हुए नियमानुसार अर्हता प्राप्त नागरिकों का पंजीकरण, स्थानांतरित, निर्वाचकों को विलुप्त करने एवं मृत मतदाता का नाम हटाने, सूची में गलत प्रविष्टि को संशोधित करने का अभियान चलेगा।
अधिकारियों को भी बूथ पर परिभ्रमण का निर्देश
बैठक में अधिकारियों को भी बूथ पर परिभ्रमण का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है और कम से कम शिविर के दिन 10-10 मतदान केंद्र पर सभी पदाधिकारियों के परिभ्रमण का निर्देश दिया गया है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने में हो दिक्कत तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार का शिकायत / सुझाव हेतु 
                    - उप निर्वाचन पदाधिकारी, शेखपुरा (8544429992),
- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 69-शेखपुरा (9473191402),
- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ॥70-बरबीघा (7004667608)
 
                                
                                
                                                तथा संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            