• Saturday, 20 April 2024
एक क्रिकेट क्लब जो युवाओं को ड्यूज बॉल से खेलने के लिए कर रहा प्रेरित, पहुंचे अधिकारी

एक क्रिकेट क्लब जो युवाओं को ड्यूज बॉल से खेलने के लिए कर रहा प्रेरित, पहुंचे अधिकारी

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज के मैदान में युवाओं के द्वारा एक क्रिकेट क्लब की स्थापना की गई है। परंतु यह क्रिकेट क्लब और क्रिकेट क्लब से हटकर है । एक तरफ जहां क्रिकेट खेलने को लेकर टेनिस बॉल से खेलने की प्रवृत्ति युवाओं में बढ़ी है और धीरे-धीरे लोग ड्यूज बॉल से क्रिकेट खेलना भूल रहे हैं वैसे में यह क्रिकेट क्लब ड्यूज बॉल से क्रिकेट खेलने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहा है। उसे प्रशिक्षित कर रहा है। इस क्रिकेट क्लब को हेमंत ट्रॉफी में जिला प्लेयर के रूप में खेल चुके सर्वा गांव के सोनू कुमार की महत्वपूर्ण सहभागिता है। जबकि तेतारपुर के छोटी कुमार भी इसमें सहयोग कर रहे हैं ।

शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी पहुंचे

इसी क्रिकेट क्लब को देखने और क्रिकेट टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी गंगा कुमार यादव और मदनलाल पहुंचे। मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्रिकेट ड्यूज बॉल से खेल कर ही युवा अपना भविष्य बना सकते हैं । आज के समय में युवाओं के लिए यह कैरियर का भी एक बेहतर मौका है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले को संघ में उचित स्थान और सम्मान दिया जाएगा। ताकि वे लोग राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। खिलाड़ी सोनू कुमार ने बताया कि उनके क्रिकेट क्लब से मगध जोन से सूरज विजय एवं अमृतांशु राज खेल चुके हैं और यहां के खिलाड़ियों का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like