 
                        
        सरकारी स्कूल में मिली थी शराब, HM पर FIR , टोला सेवक गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर क्षेत्र के बड़ी संगत स्थित मध्य विद्यालय के कमरे में शराब मिलने के मामले में एचएम पर f.i.r. कर दिया गया जबकि टोला सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 50 से अधिक लोगों को इस मामले में अज्ञात रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया है कि गुरुवार की रात्रि में छापेमारी करने गई टीम पर स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया था। इसी मामले में टोला सेवक को गिरफ्तार कर एचएम पर f.i.r. किया गया है। बताया जाता है कि महिला HM मंजू सिन्हा तथा टोला सेवक लक्ष्मण चौधरी को नामजद बनाया गया है । लक्ष्मण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विपिन कुमार उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 50 से अधिक अज्ञात पर भी प्राथमिकी हुई है। बता दें कि छापेमारी टीम पर स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया था । स्कूल के कमरे में शराब होने के बाद टोला सेवक ने कमरे को खोला जहां विदेशी शराब बरामद की गई थी। कमरे के बाहर से ताला लगा होने से स्कूल प्रबंधक fir कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि स्कूल के बाहर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें भी मिली थी।
बताते हैं कि नववर्ष पर स्कूल परिसर में जमकर धमाल मचाया गया था और शराबियों ने जमकर शराब पी थी और यहां खाली बोतल भी मिला। इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम पहुंची। जहां स्कूल के कमरे से शराब बरामद की गई। टोला सेवक स्थानीय ही बताया जा रहा है और स्कूल के बगल में है उसका घर है। स्कूल का चाबी उसी के पास रहता था। जबकि प्रधानाध्यापिका रांची में रहने की बात बताई जा रही हैं।

 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            