• Monday, 01 September 2025
करोड़ो रुपये हो रहे है आपके विकास पे खर्च, एक एक पैसे का देख लीजिए हिसाब…

करोड़ो रुपये हो रहे है आपके विकास पे खर्च, एक एक पैसे का देख लीजिए हिसाब…

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा !

जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखपुरा के अध्यक्षता में आज विकसित बिहार के सात निश्चिय योजना, मनरेगा, आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। विकसित बिहार के सात निश्चिय के अन्तर्गत सबसे महत्वपूर्ण योजना, आर्थिक हल युवाओं का बल की समीक्षा की गई। इसके तहत बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना में 299, मुख्यमंत्री निश्चिय स्वयं सहायता भत्ता योजना 1768 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 5701 आवेदनों की जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। अबतक जिले में करीब 5000 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और अभी 767 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हेैं।

देखिये हिसाब

मनरेगा योजना की समीक्षा की गई जिसके तहत बरबीघा प्रखंड में 65.2 प्रतिशत, अरियरी प्रखंड-65.14 प्रतिशत, चेवाडा- 64 प्रतिशत, घाटकुसुम्भा-80 प्रतिशत, शेखपुरा- 78.3 प्रतिशत एवं शेखोपुरसराय- 82.05 प्रतिशत अबतक मानव दिवस सृजित किया गया हैै। बरबीघा प्रखंड में कुल मानव दिवस का लक्ष्य 43334 है! अबतक 32480 मानव दिवस सृजित किये गये है। शेखोपुरसराय में मानव दिवस सृजित का लक्ष्य 32768 है जिसके विरूद्ध 27627 मानव दिवस कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन सप्ताह के अन्दर सभी प्रोग्राम पदाधिकारी शतप्रतिशत मानव दिवस सृजित करना सुनिश्चित करें। आवास योजना के तहत शेखपुरा प्रखंड में 449, घाटकुसुम्भा-118, चेवाडा-209, बरबीघा-358, अरियरी- 390 प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण हो चुका हेै। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

शौचालय का निर्माण घर का सम्मान योजना की समीक्षा की गई। जिसके तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि लाभुकों के द्वारा निर्माण किये गये शोैचालय का भुगतान करना सुनिश्चित करें। फोटोग्राफी, जीयो टेैकिंग आदि प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें। भुगतान में अनावयश्यक विलम्ब होने पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को फटकार सुननी पड़ी।

45,12,41,391 करोड़ नली गली में

सात निश्चिय योजना के अंतर्गत हर घर तक पक्की नली गली योजना के संबंध में बताया गया कि 347 वार्डाें में कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें अबतक 198 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है। बैंक खाता से अबतक 45,12,41,391 रू0 स्थानांतरित किया गया। सात निश्चिय योजना के अन्तर्गत हर घर तक नल का जल के तहत 321 वार्डाें में कार्य प्रारंभ किया गया है जिसके तहत अबतक 07 वार्डाें में कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके तहत बैक खाता से 2,22,99,015 रू0 की राशि स्थानांतरित की गई।
DSKSITI - Large

आज बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहत्र्ता, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंन्द्र त्रिपाठी जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी, सत्यंेन्द्र प्रसाद जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रोग्राम पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From