• Monday, 01 September 2025
20 हजार प्रतिमाह की यहां मिल रही है नौकरी, आप भी करिए संपर्क

20 हजार प्रतिमाह की यहां मिल रही है नौकरी, आप भी करिए संपर्क

stmarysbarbigha.edu.in/

20 हजार प्रतिमाह की यहां मिल रही है नौकरी, आप भी करिए संपर्क

 

शेखपुरा

 

 

सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा शेखपुरा जिला नियोजनालय के सहयोग से जिले के सभी 6 प्रखंडों में सुरक्षा सैनिकों एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भर्ती अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया की एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र मे एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है।वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख सुरक्षाकर्मी कार्यरत्त हैं। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 10 हजार करोड रुपए का है। 

 

इस कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है। जिसे पूरा करने के लिए कंपनी शेखपुरा जिला नियोजनालय के सहयोग से जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा।

 

 यह कार्यक्रम  

 

 दिनांक 23.06.2023 डीआरसीसी शेखपुरा

 दिनांक 24.06.2023 प्रखंड परिसर बरबीघा

 दिनांक 26.06.2023 शेखोपुर सराय प्रखंड परिसर 

 दिनांक 27.06.2023 घाटकुशुंबा प्रखंड परिसर

 दिनांक 28.06.2023 चेवाड़ा प्रखंड परिसर

DSKSITI - Large

दिनांक 30.06.2023 अरियरी प्रखंड परिसर और इस प्रकार से भर्ती शिविर समाप्त होगा।

 

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता इस प्रकार से होगी की उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होंगे। उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक से स्वस्थ होना चाहिए।

 

भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर रूo 350/- जमा करना होगा। उसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार भर्ती अधिकारी के द्वारा बताए गए निर्देशानुसार कम्पनी के चकाई प्रशिक्षण केंद्र में जाएँगे। जहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत सभी को कंपनी के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग कर दिया जाएगा।

 

 प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में रहने खाने की पूरी व्यवस्था कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एवं नौकरी के दौरान पहनने के लिए आवश्यक कीट आइटम भी प्रदान किए जाएंगे।

 

 परशिक्षणोपरांत पोस्टिंग के दौरान उम्मीदवार को रुo 15000/- से 20,000/- का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आई पी एस देहरादुन में पढ़ने की व्यवस्था है। 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी प्रदान किया जाएगा। विशेष जानकारी के लीये 9905979444 पर फोन कर सकते हैं ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From