• Thursday, 10 July 2025
शेखपुरा डीएम ने किया नई टीम का गठन, कई पदाधिकारियों से विभाग छीने..जानिए पूरा..

शेखपुरा डीएम ने किया नई टीम का गठन, कई पदाधिकारियों से विभाग छीने..जानिए पूरा..

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो

शेखपुरा जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपनी नई टीम का गठन कर लिया है इस टीम में जहां कई पदाधिकारियों के विभागों के प्रभार को कम कर दिया गया है तो कुछ का विभाग का प्रभार बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता से शस्त्र शाखा का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलाउद्दीन को बैंकिंग और उर्दू कोषांग, शंभू शरण को जिलाधिकारी ने गोपनीय, डीआरडीए निदेशक कुमार सिद्धार्थ को शास्त्र, विधि, आपदा आदि विभाग दिए हैं। वहीं नए योगदान करने वाले वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद राम को नाजरत, खनन आंगनबाड़ी जिला स्थापना, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम को सामाजिक सुरक्षा और बाल संरक्षण इकाई का पदाधिकारी बनाया है।

इसी तरह आंगनबाड़ी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी को उनके अपने विभाग में बने रहने का आदेश दिया है जबकि अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास एवं अल्पसंख्यक पदाधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी को अपने विभाग में बने रहने का निर्देश दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From