• Sunday, 19 May 2024
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए क्या क्या है तैयारी, जान लीजिए पूरी बात

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए क्या क्या है तैयारी, जान लीजिए पूरी बात

DSKSITI - Small

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए क्या क्या है तैयारी, जान लीजिए पूरी बात

 

शेखपुरा

 

 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में जिला में 24 एवं 25 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विधालय अध्यापक प्रतियोगिता नियुक्ति परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

             उक्त परीक्षा हेतु कुल 13 परीक्षा केन्द्रों (शेखपुरा में रामाधीन महाविधालय, संजय गाँधी महिला महाविधालय, डी॰एम॰ उच्च विधालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, इस्लामियाँ प्लस टू उच्च विधालय, उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं अभ्यास मध्य विधालय तथा बरबीघा में एस॰के॰आर॰कॉलेज, प्लस टू उच्च विधालय, बरबीघा, रामप्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विधालय, संत मैरिस इंग्लिश स्कूल, राजराजेश्वरी उच्च विधालय) में दो पालियों (प्रथम पाली 10.00 पूर्वा॰ से 12.00 अप॰ तक एवं द्वितीय पाली 3.30 से 5.30 अप॰ तक) में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली में 7.30 बजे पूर्वा से 9.00 बजे पूर्वा॰ एवं द्वितीय पाली में 1.00 बजे अप॰ से 2.30 अप॰ के पश्चात परीक्षा हॉल में प्रवेश नही दिया जाएगा। 

 

 

           कोई भी परीक्षार्थी कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गजट, वाई-फाई गजट, घड़ी, पेजर आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नही करेंगे। इस संबंध में परीक्षार्थियों को माईक से केंद्र अधीक्षक हिदायत भी करेंगे। तत्संबंधी सूचना केन्द्राधीक्षक अपने-अपने केन्द्र के मुख्य स्थल पर सूचना का प्रदर्शन भी करेंगे। कदाचार करते पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया का विडियोग्राफी कराने को कहा गया है। परीक्षा में प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं अन्य कर्मियों को भी मोबाईल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट लाने की अनुमति नही होगी।

 

 

  जिला पदाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान मे रखकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के अंदर एवं बाहर तथा अन्य आवश्यक स्थानो पर सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा एवं जैमर लगाने का निदेश दिया गया। बैठक में स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी को उपांकित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु केन्द्रवार प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही दो उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। 

DSKSITI - Large

 

 

विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, मो॰- 9473191402 शेखपुरा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेखपुरा मो॰ 9431800023 रहेंगे। 

  उक्त परीक्षा के दौरान निर्धारित परीक्षा तिथियों को सदर अस्पताल, शेखपुरा में एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस में एक चिकित्सक, नर्स ड्रेसर एवं आकस्मिक चिकित्सा स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ की जाएगी। कदाचार मुक्त स्वच्छ वातावरण में परीक्षा कार्य सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए सभी परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

         बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like