मोबाइल दुकान में डेढ़ लाख की चोरी / खाता से 51 हजार गायब

बरबीघा
बरबीघा बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हटिया मोर से सामने आया है। बरबीघा के श्री कृष्ण चौक के पास संचालित मोबाइल दुकान में चोरी करके डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया है। इस संबंध में नेहा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक महेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी में बताया गया है कि नेहा मोबाइल की दुकान में बंद करके रात्रि में वह लोग घर चले गए। मंगलवार की सुबह में देखा तो मोबाइल दुकान में चोरी हो चुकी थी। चोरों ने डेढ़ लाख रुपए का सामान चुरा लिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
खाता से 51 हजार की ठगी
बरबीघा
बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 51 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठगी कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रहे हैं। इस संबंध में जगदीशपुर गांव निवासी महिला उषा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक के उसके खाते में ₹200000 जमा था । तभी उसके मोबाइल पर 51 हाजर रुपए निकाले जाने की सूचना मिली। बैंक आकर पता किया तो किसी साइबर ठग के द्वारा ठगी करके पैसे निकाल लिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन कर रही है।