खुले में शौच गए तो क्लास लेगी जीविका दीदी, हुआ वर्कशॉप..

शेखपुरा।
स्वच्छता अभियान को लेकर निर्धारित 15 अगस्त तक जीविका दीदी को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। जीविका दीदी और जीविका से जुड़े अन्य लोग शौचालय प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे। खासकर महिलाओं को जागरुक करने की जिम्मेवारी कर्मियों को दी गई है। इसको लेकर शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित वर्कशॉप में जीविका दीदी को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों सहित अन्य तरह की परेशानियों की जानकारी देकर लोगों को जागरुक करने के लिए कहा गया इस अवसर पर कार्यशाला में जीविका डीपीओ अनीशा, जिला स्वच्छता समन्वयक रणजीत कुमार, जिला जल स्वच्छता समिति के मो शाकिर के अलावा बड़ी संख्या में जीवका दीदी मौजूद थी।
इस कार्यशाला में स्वच्छ जीविका, स्वच्छ बिहार का नारा दिया गया। कार्यशाला में जीविका दीदी को इस अभियान से जोड़ने के बारे में बताया गया। कार्यशाला में शौचालय विहीन घरो की सूचि तैयार करना, शौचालय निर्माण के लिए निर्माण सामग्री उपलब्ध कराया जाना, निर्माण में कारीगर उपलब्ध कराया जाना के साथ साथ इसकी सतत निगरानी और अनुश्रवन के बारे में बताया गया।