एथलेटिक्स में दम आजमाएगी गाँव की बच्चियां, तैयारी पूरी

शेखपुरा।
शेखपुरा परेड ग्राउंड में तरंग प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस तरंग प्रतियोगिता में गांव-गांव से प्रखंड स्तर पर चुनकर आई बच्चियां अपना दम आजमाएगी।
तरंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया जाना है। तरंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जहां परेड ग्राउंड को सजा धजा दिया गया है वहीं कई तोरणद्वार भी बनाए गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए खेल पदाधिकारी ने बताया कि तरंग प्रतियोगिता में एथलेटिक्स का आयोजन किया गया है जिसमें प्रखंड स्तर से चुनकर आए छात्र छात्राओं का प्रदर्शन होगा। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 500 मीटर इत्यादि एथलेटिक्स का आयोजन किया जाएगा।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -