महिला ने तीन बच्चे को जन्म दिया, कौतूहल

शेखोपुरसराय।
शेखोपुरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार के दिन एक गर्भवती महिला ने तीन बच्चे की जन्म दिया।
शेखोपुरसराय वरीय चिकित्सा पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया की पहला बच्चा 2 किलो 300 ग्राम, दूसरा बच्चा 1 किलो 700 ग्राम तथा तीसरा बच्चा 1 किलो 300 ग्राम का है। सभी बच्चे ठीक-ठाक हैं एवं बच्चे की मां भी ठीक है।
नवादा जिले की है महिला
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी कंचन देवी (पति बाल्मीकि यादव) ने तीन पुत्र को जन्म दिया है।
साथ ही सीएससी प्रभारी श्रवण कुमार से फोन पर बात करने पर ने बताया कि सरकार की तरफ से कोई अनुदान राशि की व्यवस्था नहीं है लेकिन हम लोग आपस में चंदा कर बच्चे की मां को खानपान के लिए कुछ पैसे की व्यवस्था जल्द ही कर देंगे।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -