• Tuesday, 14 May 2024
चैती छठ पर खरना संपन्न, व्रतियों ने दिए सबको प्रसाद

चैती छठ पर खरना संपन्न, व्रतियों ने दिए सबको प्रसाद

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में चैती छठ पर खरना अनुष्ठान संपन्न किया गया। रविवार को आयोजित खरना का प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया। वहीं कोरोनावायरस को लेकर खरना का प्रसाद ग्रहण करने में भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया और लोग नियमा अनुकूल प्रसाद ग्रहण करते रहे।

DSKSITI - Large

जिले के बरबीघा प्रखंड, शेखोपुरसराय प्रखंड सहित सभी 6 प्रखंडों में यह छठ व्रत का खरना अनुष्ठान आयोजित किया गया। जिसमें व्रतियों के द्वारा प्रसाद बनाकर वितरित किया गया। कल पहला अर्घ्य दिया जाएगा। डूबते सूरज को पहले अर्घ्य के बाद उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने की प्रथा छठ व्रत पर लागू हो रही है। वहीं कोरोनावायरस खतरे को देखकर सार्वजनिक स्थानों पर छठ करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और घर से ही छठ करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From