• Thursday, 16 October 2025
बाइक चोरी करता युवक रंगे हाथ पकड़ा गया, जमकर पिटाई,  छह बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

बाइक चोरी करता युवक रंगे हाथ पकड़ा गया, जमकर पिटाई, छह बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

Vikas

बाइक चोरी करता युवक रंगे हाथ पकड़ा गया, जमकर पिटाई,  छह बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

 
शेखपुरा
 
शेखपुरा जिले के चेवड़ा प्रखंड के केवाली गांव में बाइक चोरी करते युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना मंगलवार की रात्रि की है। पकड़े गए सभी युवक बगल के ही एकरामा गांव निवासी बताया गया है।
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिक के शर्मा ने बताया कि करंडे थाना के केवाली गांव में बाइक चोरी करते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना की पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में लिया और गहन पूछताछ की। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों से सभी की जामकर पिटाई भी की।
 
पूछताछ के क्रम में तीनों  के द्वारा अपना नाम एकरामा गांव निवासी अखिलेश्वर यादव के पुत्र निक्कू यादव, रवि यादव के पुत्र संटु यादव तथा स्वर्गीय सुखदेव सिंह के पुत्र पिंकू सिंह के रूप में की गई।
 
DSKSITI - Large

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इन लोगों के द्वारा पिछले दो वर्षों में कई बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान के बाद चार चोरी की बाइक को गांव से बरामद किया गया। एक बाइक को चोरी में प्रयोग करने के वजह से बरामद किया गया। अन्य सामग्री बरामद की गई। प्राथमिक की दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
 
उधर,  शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गश्ती के दौरान हसनगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास दो युवकों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान शहर के बंगाली पर निवासी सागर कुमार तथा सनैया का निवासी सोनेलाल के रूप में की गई। महारानी स्थान मोहल्ले से दिनेश प्रसाद के घर चोरी गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद की।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like