 
                        
        Exclusive: किडनी चुराने को महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसा ले ली जान
 
            
                Exclusive: किडनी चुराने को महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसा ले ली जान
बरबीघा
एक तलाकशुदा महिला के द्वारा एक युवक को प्रेम जाल में फंसाने और उसके ब्लैकमेल और फिर उसके आत्महत्या की कहानी में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं। इसी कड़ी में महिला के द्वारा पुलिस को अपने बयान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद ही महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला पटना जिला की निवासी मनीषा देवी है।
पुलिस ने बताया कि बरबीघा थाना कांड संख्या 103/21 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मनीषा शर्मा साकिन इंद्रपुरी, गली नंबर 14 , थाना पाटलिपुत्र, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बरबीघा के नारायणपुर निवासी राहुल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । सुसाइड नोट में महिला पर ही आत्महत्या का आरोप लगाया था।
उधर इस कड़ी में पुलिस के द्वारा पूछताछ में महिला ने अनोखे बयान दिए हैं और यह चौंकाने वाला है। महिला तलाकशुदा और 3 बच्चे की मां थी। वह एक बिल्डर रामेश्वर राय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उस बिल्डर को किडनी की समस्या हो गई और किडनी की आवश्यकता पड़ गई। जब किडनी की आवश्यकता कहीं से पूरा होता दिखाई नहीं दिया तो महिला ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया ।
प्रेम जाल में महिला के द्वारा युवक को फंसाने के बाद उसका यौन शोषण किया गया। उसका ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड बनाकर रखा गया और उसका ब्लैकमेल शुरू कर दिया गया। किडनी की चर्चा सामने आते ही युवक को अपने महिला के प्रेम जाल में फंसे होने और किडनी का मामला सामने आने पर युवक वहां से भाग निकला।
इस बात की भनक महिला को लग गई फिर महिला ने युवक पर चोरी का एफआईआर दर्ज करा दिया। उसके बाद दुष्कर्म का एफआईआर भी दर्ज करा दिया गया। लगातार महिला के द्वारा युवक पर दबाव दिया जाता रहा और उसके बिल्डर प्रेमी के द्वारा भी युवक के जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती रही। इस मामले में बिल्डर ने युवक के पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी भी दी। इसी से डरकर और आहत हो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अब उस बिल्डर को भी गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में थाना में प्राथमिकी मृतक के पिता ने दर्ज कराई है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            